अयोध्या राम मंदिर में पुजारियों के लिए नियम सख्त, स्मार्टफोन और ड्रेस कोड पर नई पाबंदी

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या के राम मंदिर में पुजारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही कई कड़े नियम भी लागू किए गए हैं। इन नियमों में एक अहम बदलाव करते हुए पुजारियों के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा, जल्द ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने की योजना भी है।

PunjabKesari

वर्तमान में राम मंदिर में कुल 14 पुजारियों की ड्यूटी लगी है। इन पुजारियों को राम मंदिर, कुबेर टीला और हनुमान मंदिर में पूजन के लिए दो समूहों में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक समूह में सात पुजारी हैं। इन पुजारियों की ड्यूटी दो पालियों में बांटी गई है। गर्भगृह में चार पुजारी तैनात किए गए हैं, जबकि तीन पुजारियों की ड्यूटी गर्भगृह के बाहर लगाई गई है।

नए ड्रेस कोड के तहत पुजारियों को पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहननी होगी। इसके अलावा, भगवा रंग का ड्रेस भी पहना जाएगा। दूसरी ओर पुजारियों के दूसरे बैच की ट्रेनिंग भी जल्द ही शुरु की जाएगी। रामजन्मभूमि परिसर में कुल 19 मंदिर बन रहे हैं, इसलिए पुजारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News