Sky Force Box office: बॉक्स ऑफिस पर दिखा अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का दम, अजय देवगन और कंगना रनौत को पछाड़ा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की नई फिल्म 'स्काई फोर्स' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन किया। 24 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान के हवाई युद्ध पर आधारित है। गणतंत्र दिवस के नजदीक रिलीज होने का फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है। 

फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन:
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, शनिवार सुबह तक फाइनल कलेक्शन का डेटा आ जाएगा। अक्षय की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स का ध्यान खींचा है। 

अजय और कंगना की फिल्मों को छोड़ा पीछे 
'स्काई फोर्स' ने कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और अजय देवगन की 'आजाद' को ओपनिंग कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है।

  • इमरजेंसी ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए।
  • आजाद ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

अक्षय की इस फिल्म का विषय और इसके देशभक्ति से भरे प्लॉट ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है। 

फिल्म की कहानी और निर्देशन 
'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। यह भारतीय वायुसेना की बहादुरी और रणनीति पर केंद्रित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम किया और इतिहास में अपनी जगह बनाई।

  • निर्देशक: अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी 
  • प्रोड्यूसर: दिनेश विजान (मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले)


फिल्म को शानदार सिनेमैटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट्स और प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है।

वीर पहाड़िया का दमदार डेब्यू

फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया को दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

  • वीर का जन्म 1995 में हुआ था।
  • वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते और बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं। 


शिक्षा और बैकग्राउंड: 
वीर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की।

फिल्म इंडस्ट्री से अनुभव:

  • वीर ने वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।
  • 2018 में उन्होंने अपने भाई शिखर पहाड़िया के साथ इंडियाविन गेमिंग कंपनी की शुरुआत की। 


ड्रीम डेब्यू: 
वीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन से सपना था कि वे बॉलीवुड का हिस्सा बनें। अक्षय कुमार जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करके उनका यह सपना सच हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News