Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में सफल रही Skoda Kylaq, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में Skoda अपनी बेहतरीन और सुरक्षित एसयूवी के लिए मशहूर है। हाल ही में Skoda Kylaq को Bharat NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह एसयूवी वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के मामले में बेहतरीन साबित हुई है।

Skoda Kylaq का हुआ क्रैश टेस्ट

PunjabKesari
Skoda ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq को जनवरी 2025 में BNCAP के क्रैश टेस्ट के लिए पेश किया। इस टेस्ट के दौरान इसे वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से परखा गया। BNCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में Skoda Kylaq को 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। यह रेटिंग इसे अपनी श्रेणी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक बनाती है।


कैसी रही परफॉर्मेंस

PunjabKesari
क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए एसयूवी को 32 में से 30.88 अंक मिले, जो 97 फीसदी है। वहीं बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक मिले, जो 92 फीसदी है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इसे दोनों श्रेणियों में 5 स्टार रेटिंग मिली है।


सेफ्टी फीचर्स

PunjabKesari
Skoda Kylaq में 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News