Skoda Epiq इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, जल्द देगी दस्तक

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 12:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Skoda ने अपनी Epiq इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। कंपनी इस कार को साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमतें लगभग 25,000 यूरो (लगभग ₹23 लाख) के आसपास होंगी। यह एसयूवी लगभग 4.1 मीटर लंबी है, जो इसे स्कोडा कुशाक से थोड़ा छोटा बनाती है।

PunjabKesari


डिजाइन

Skoda Epiq इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें स्मार्ट कार्यक्षमता और व्यावहारिकता एक साथ शामिल है। सामने की तरफ नया टेक-डेक फेस है। ग्रिल के किनारे नए टी-आकार के एलईडी डीआरएल हैं और नीचे मैट्रिक्स एलईडी तकनीक वाली हेडलाइट्स हैं। बम्पर में बड़े पैमाने पर वर्टिकल स्लैट हैं, जो हमें जीप एसयूवी की तरह नजर आते हैं। इसमें पीछे की ओर फ्लेयर्ड व्हील आर्च और टी-आकार की एलईडी टेललाइट्स जोड़े गए हैं।

PunjabKesari


इंटीरियर 

इस कॉन्सेप्ट का केबिन डुअल-टोन थीम के साथ आता है। मॉडल में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। स्कोडा का कहना है कि पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग और 490 लीटर तक की बूट क्षमता सहित कई उपयोगी फीचर्स हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News