श्रीनगर में electric blanket लेना डाक्टर को पड़ा भारी, शार्ट सर्कट से हो गई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 02:30 PM (IST)

 श्रीनगर: बिजली से चलने वाले उत्पाद सुख और आराम की वजाय कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाते हैं। ऐसा ही हादसा श्रीनगर में उस समय पेश आया जब इलेक्ट्रिक कंबल में शार्ट सर्कट होने से एक डाक्टर की मौत हो गई। श्रीनगर के संत नगर स्थित SKIMS के associate professorकी मौत इलेक्ट्रिक कंबल के शार्ट सर्कट हो जाने से हो गई। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।  मिली जानकारी के अनुसार एसोसिएट प्रोफेसर विलायत नबी बुश करीब साढ़े नौ बजे डयूटी से घर गए। उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए बिजली से चलने वाला कंबल ओढ़ लिया, जाकि शार्ट सर्कट हो गया। इससे उनकी मौत हो गई। डाक्टर संतनगर स्थित बीएसएपएल के क्र्वाटरस में रहते थे, यहां उनकी पत्नी एसडीई के पद पर कार्यरत हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News