'Box Office पर दहाड़ेगा शेर' सौतेले भाई Sunny Deol की 'Gadar 2' को लेकर बहन ईशा देओल हुई भावुक

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 'गदर 2' की रिलीज के साथ ही अभिनेता सनी देओल दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। फैंस से लेकर उनके परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के दोस्तों तक, सनी के शुभचिंतक 2001 की हिट फिल्म की अगली कड़ी में तारा सिंह के रूप में उनके एक्शन से भरपूर प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उनकी बहन ईशा देओल ने भी उन्हें विशेष बधाई दी।

PunjabKesari

ईशा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेय़र करते हुए एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "आज शेर की दहाड़ सुनें... और ऊंची ऊंचाइयों पर पहुंचें। शुभकामनाएं @iamsunnydeol।"  

PunjabKesari

ईशा सनी की सौतेली बहन हैं। दिग्गज स्टार धर्मेंद्र ने 1953 में प्रकाश कौर से शादी की, जब उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत भी नहीं की थी। सनी और बॉबी देओल के अलावा, धर्मेंद्र की पहली पत्नी से बेटियां विजेता और अजिता भी हैं।

PunjabKesari

हालांकि, फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र की नजदीकियां मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी से बढ़ने लगीं और 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना हैं।

PunjabKesari

ईशा हमेशा से ही सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में प्यार से बात करती रही हैं। जून 2023 में, वह मुंबई में सनी के बेटे करण की शादी के जश्न में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने अपने भतीजे और उनकी पत्नी द्रिशा पर प्यार बरसाना सुनिश्चित किया। ईशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "बधाई हो करण और द्रिशा। आप दोनों को जीवन भर साथ रहने और खुश रहने की शुभकामनाएं ।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News