10 हजार की SIP ने बदल दी किस्मत, जानिए किस फंड ने बनाया करोड़पति!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्ली: शेयर बाजार इन दिनों भारी गिरावट का सामना कर रहा है, जिससे निवेशकों के निवेश किए गए पैसे माइनस में जाने लगे हैं। ऐसे समय में एक्सपर्ट्स लोगों को SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि उन्हें ज्यादा नुकसान से बचने के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न मिल सकें।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि यह SIP में निवेश करने के लिए एक बेहतरीन समय है। उन्होंने कहा कि मार्केट की टाइमिंग पर निर्भर नहीं होना चाहिए, बल्कि SIP के जरिए निवेश करते हुए एक्वायर कॉस्‍ट को एवरेज करके प्रोफिट कमाया जा सकता है।

अब हम आपको एक ऐसे फंड के बारे में बताते हैं, जिसने SIP के जरिए 10 हजार रुपए महीने के निवेश से 5 करोड़ रुपए से अधिक का फंड तैयार कर दिया। यह फंड है केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड, जो अपनी 32वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस फंड ने शुरूआत से ही शानदार रिटर्न दिया है।

केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड
यह फंड इक्विटी और डेट जैसी जगहों पर निवेश करता है और लॉन्ग टर्म के हिसाब से रिटर्न प्रदान करता है। 1 फरवरी 1993 को शुरू हुआ यह हाइब्रिड फंड, इक्विटी मार्केट में विकास के अवसरों का फायदा उठाता है। 31 दिसंबर 2024 तक इस फंड की प्रॉपर्टी 10,747.36 करोड़ रुपए थी।

फंड की निवेश रणनीति
यह फंड अपनी संपत्ति का 65-80% मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी जगहों में और 20-35% डेट और करेंसी मार्केट में निवेश करता है। 31 दिसंबर 2024 तक इस फंड ने अपनी 48.01% संपत्ति लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश की थी, जिनमें प्रमुख कंपनियां जैसे HDFC बैंक, ICICI बैंक, और इंफोसिस शामिल हैं।

केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड के रिटर्न
इस फंड ने पिछले 1, 3 और 5 सालों में क्रमशः 15.23%, 11.91%, और 15.53% का CAGR रिटर्न हासिल किया है। इसने BSE SENSEX TRI को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 9.41%, 11.69%, और 14.99% रिटर्न दिया। अगर किसी निवेशक ने इस फंड में शुरुआत से ही 10,000 रुपए का SIP निवेश किया होता, तो 31 दिसंबर 2024 तक उनका निवेश 13.90% XIRR के साथ 5,80,92,367 रुपए हो जाता। वहीं, अगर वही निवेशक एकमुश्त 10,000 रुपए का निवेश करते, तो उनका निवेश सिर्फ 3,46,160 रुपए ही होता। इस प्रकार, SIP में समय से निवेश करने से निवेशक बड़ी संपत्ति बना सकते हैं, जैसा कि केनरा रोबेको फंड के निवेशकों ने साबित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News