सिंहस्थ: किन्नरों की पहली महामंडलेश्वर बनीं लक्ष्मी, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 05:54 PM (IST)

उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे एक माह के सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और भरतनाट्यम नर्तकी किन्नर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े की पहली आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया है। किन्नर अखाड़े के सरंक्षक रिषी अजयदास ने बताया कि लक्ष्मीनारायण ने कल धार्मिक जप अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के बीच किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का पद संभाला। इसके साथ ही किन्नर अखाड़े के दिल्ली, वड़ोदरा और जयपुर में तीन पीठाधीश्वर बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़े के संतों का शस्त्र तलवार होगा। वे शरीर पर सफेद वस्त्र और गले में एकमुखी रूद्राक्ष की वैजयंती माला धारण करेंगे।
दास ने बताया कि यह अखाड़ा पर्यावरण संरक्षण, कन्या भूण हत्या रोकने, बाल विवाह रोकने और गोरक्षा के कार्यक्रम करेगा। उन्होंने बताया कि अखाड़े का मुख्यालय उज्जैन में होगा। किन्नर अखाड़े की नई आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किन्नर अखाड़े के शिविर में आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो अभी तक उनके अखाड़े में नहीं आए हैं, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनेक उम्मीदें हैं।’’
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से किन्नर प्रोटेक्शन एंड वेलफेयर बोर्ड के गठन की मांग की। हर 12 साल में उज्जैन में होने वाले एक माह के हिन्दुआें के धार्मिक सिंहस्थ मेले के इतिहास में इस बार पहली दफा किन्नर भी शामिल हो रहे हैं। इस बार यहां किन्नरों का अखाड़ा स्थापित किया गया है।