भारत बंद का ऐसे विरोध कर रहे ये सिंगर और ट्विटर फॉलोअर्स
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल ने 28 नवंबर को भारत बंद की घोषणा की है। विपक्षी दल मोदी सरकार को सड़क से संसद तक घेरना चाहते हैं इसके मद्देनजर सभी दल एकजुट हो चुका है। विपक्षी दल के भारत बंद पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत ने ट्वीट किया कि वे सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए, विपक्ष के देशबंद आंदोलन का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बंद के विरोध में लिखा है:
रहिमन लाठी राखिए,सरसो तेल पिलाए
जाने कल किस मोड़ पे,बंद समर्थक मिल जाए
ऐसी लाठी पेलिए,भाग सके न कोई
बंद-2 फिर न करे,जब लाल पिछवाड़ा होइ
रहिमन लाठी राखिये,सरसो तेल पिलाय
— abhijeet (@abhijeetsinger) November 27, 2016
जाने कल किस मोड़ पे,बंद समर्थक मिल जाये
ऐसी लाठी पेलिये,भाग सके न कोई
बंद-2 फिर ना करे,जब लाल पिछवाड़ा होइ pic.twitter.com/pf1F3ZB3Ly
वहीं साथ में अभिजीत ने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि सोमवार को दुकानें बंद नहीं होंगी बल्कि 2 घंटे ज्यादा खुलेंगी। ट्विटर पर #बंद_नहीं_होने_देंगे काफी ट्रेंड कर रहा है जिसमें लोग पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।
बता दें कि विपक्षी दल मोदी सरकार पर दवाब बना रही है कि वे अपने नोटबंदी के फैसले को वापिस लें। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि देशवासी बंद का समर्तन न करें। मोदी सरकार का कहना है कि जनता उनके फैसले के साथ है इसलिए वे इस मामले में अब अपने पांव पीछे नहीं हटाएंगे।