CJI ने सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन का किया स्वागत, कल SC के स्थापना दिवस समारोह में देंगे लेक्चर
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन शुक्रवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ के साथ बैठे। सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुंदरेश मेनन का सुप्रीम कोर्ट में CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने स्वागत किया और कहा कि वो कल पहले स्थापना दिवस पर लेक्चर देंगे। उनसे अच्छा कोई अतिथि हमें मिल नहीं सकता था।
सिंगापुर में 2012 से चौथे मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सेवा दे रहे न्यायाधीश मेनन उच्चतम न्यायालय की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए शनिवार को होने वाले एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं। सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश समारोह में ‘‘बदलते विश्व में न्यायपालिका की भूमिका'' पर एक व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम को न्यायमूर्ति एस के कौल और प्रधान न्यायाधीश भी संबोधित करेंगे। भारत के उच्चतम न्यायालय की 28 जनवरी 1950 को स्थापना हुई थी।