रात में होटल के कमरे में दो call girl को बुलाया, हाथ-पैर बांधे और फिर... अब सरकार ने दी रूहं कंपा देने वाली सजा
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दो भारतीय पर्यटकों ने सिंगापुर के दो अलग-अलग होटलों में रात में दो वैश्याओं को बुलाया और उनका हाथ-पैर बांधकर गहने और नकदी लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। लेकिन उनकी ये योजना जल्दी ही पानी में गिर गई, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानिए कैसे सख्त कानून ने अपराधियों को सबक सिखाया।
छुट्टियां मनाने आए ये दोनों युवक दो यौनकर्मियों को होटल के कमरे में बुलाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट और लूटपाट करने के आरोपी पाए गए। पुलिस ने जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उन्हें पांच साल एक महीने की जेल की सजा के साथ-साथ 12-12 कोड़ों की सजा भी सुनाई है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
दोनों आरोपियों ने भारत से सिंगापुर की यात्रा की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि रात करीब 9 बजे पहले उन्होंने एक महिला को होटल के कमरे में बुलाया। जैसे ही महिला कमरे में पहुंची, आरोपियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। महिला के मुंह पर हाथ दबाकर उसे चुप कराया गया और फिर उसके हाथ-पैर बंधकर उसे जमकर पीटा गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके गहने और नकदी छीन ली। महिला को धमकी दी गई कि अगर उसने शोर मचाया तो जान से मार दिया जाएगा।
इसके बाद आरोपियों ने दूसरी महिला को भी डेस्कर रोड स्थित एक अन्य होटल में बुलाया। वहां भी उन्होंने उसी तरह मारपीट की, उसके हाथ-पैर बंधे और कीमती गहने व पैसे छीन लिए। दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आईं, लेकिन वे डर की वजह से तुरंत पुलिस के पास नहीं पहुंच पाईं।
कैसे हुआ खुलासा?
दूसरे दिन पीड़िता ने अपने किसी परिचित को पूरी घटना बताई, जिसने तुरंत सिंगापुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और होटल रजिस्टर की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की। दोनों आरोपी पर्यटक वीजा पर सिंगापुर में थे और स्थानीय होटलों में ठहरे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
अदालत की कार्रवाई
सिंगापुर की अदालत ने लूट, मारपीट और अपहरण जैसे गंभीर आरोपों को स्वीकारते हुए कड़ी सजा सुनाई। दोनों को पांच साल एक महीने की कैद और 12-12 कोड़ों की सजा दी गई, जो सिंगापुर की सख्त सजा प्रणाली का हिस्सा है।
भारतीय दूतावास ने जताई चिंता
भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। दूतावास ने भारतीय पर्यटकों को विदेश यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह भी दी है। एक प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए कानूनी प्रक्रिया में दूतावास पूरा सहयोग कर रहा है।
सिंगापुर की सख्त सजा प्रणाली
सिंगापुर में अपराधों के लिए कठोर सजा का प्रावधान है। यहां कैनिंग यानी कोड़ों की सजा दी जाती है, जो शारीरिक रूप से दर्दनाक होती है और पुरुष अपराधियों के लिए लागू होती है। इस मामले में भी इसी सजा का सहारा लिया गया है, जिससे अपराधियों को सख्त संदेश दिया गया है कि कानून के हाथ लंबे और मजबूत हैं।