फ्लाइट में फीमेल क्रू को दबोचकर टॉयलेट में घुसा य़ुवक, चुपचाप देख रही थी एक महिला... फिर पलट गया पूरा मामला!
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सिंगापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भारतीय युवक को फ्लाइट के दौरान महिला केबिन क्रू के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी को 22 अप्रैल को सिंगापुर की अदालत में पेश किया जाएगा।
क्या हुआ था फ्लाइट में?
यह घटना 28 फरवरी की दोपहर करीब 12:05 बजे की बताई जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि फ्लाइट की एक महिला केबिन क्रू सदस्य एक अन्य महिला यात्री को टॉयलेट तक ले जा रही थीं। तभी उन्होंने फर्श पर टिश्यू पेपर गिरा देखा और उसे उठाने के लिए झुकीं। उसी दौरान 20 वर्षीय भारतीय युवक पीछे से आया और महिला क्रू मेंबर को पकड़ते हुए जबरन टॉयलेट में घुस गया।
महिला यात्री ने बचाया, तुरंत दी गई सूचना
घटना के वक्त टॉयलेट में पहले से एक महिला यात्री मौजूद थी, जिसने स्थिति को भांपते हुए तुरंत महिला क्रू मेंबर की मदद की और उसे बाहर निकाला। पूरी घटना की सूचना तुरंत केबिन सुपरवाइजर को दी गई। फ्लाइट के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
क्या है सिंगापुर का कानून इस पर?
सिंगापुर में महिला के साथ किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत या छेड़छाड़ को बेहद गंभीर अपराध माना जाता है। इस मामले में आरोपी पर "मर्यादा भंग करने के इरादे से बल प्रयोग" जैसी गंभीर धारा लगाई गई है। यदि दोष सिद्ध हुआ, तो उसे तीन साल तक की कैद, भारी जुर्माना, या बेंत से सजा, या इन तीनों में से कोई भी सजा हो सकती है।
पुलिस का कड़ा रुख
एयरपोर्ट पुलिस डिवीजन की कमांडर, असिस्टेंट कमिश्नर एम. मालथी ने घटना की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "केबिन क्रू सिर्फ सेवा के लिए नहीं होते, बल्कि वे हर यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं। ऐसे मामलों में हम ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं।"