शादी के बाद मौत ले गई सिंगापुर, अब शव का इंतजार कर रही गर्भवती पत्नी

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 02:39 PM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में क्रेन गिरने के कारण सोमवार को हुए हादसे में मारे गए 28 वर्षीय भारतीय कर्मी का शव भारत के तमिलनाडु भेजा जा रहा है जहां कर्मी की गर्भवती पत्नी और उसके माता-पिता शव का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय कर्मी वेलमुरुगन मुथियन की गर्भवती पत्नी, उसके बुजुर्ग माता-पिता और छोटे भाई की आर्थिक मदद के लिए धन जुटाने की खातिर 14 नवंबर तक के लिए ऑनलाइन मुहिम आरंभ की गई है।

PunjabKesari

इस मुहिम के तहत बुधवार रात तक 57,000 सिंगापुरी डॉलर एकत्र किए जा चुके थे। वेलमुरुगन पांच साल से अधिक समय से सिंगापुर में काम कर रहा था। वह हाल में विवाह करने के बाद सिंगापुर लौटा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेलमुरुगन की एक निर्माण स्थल पर एक क्रेन के गिर जाने के कारण हुए हादसे में मौत हो गई थी।

PunjabKesari

सिंगापुर में प्रवासी कर्मियों के लिए काम करने वाली संस्था ‘इट्स रेनिंगरेनकोट्स' की संस्थापक दीपा स्वामीनाथन ने बताया कि वेलमुरुगन का रिश्ते का भाई भी यहां काम करता है। वह वेलमुरुगन का शव तमिलनाडु लेकर जा रहा है। दीपा ने बताया कि ऑनलाइन मुहिम के तहत एकत्र धन को वेलमुरुगन के परिवार को भेजा जाएगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News