Silver Price Fall: कल ₹9000 और आज 14000 रुपए गिरे चांदी के दाम, सोना भी..., जानें अब के नए रेट
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 09:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कमोडिटी मार्केट में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद अब चांदी के दाम तेजी से फिसलते नजर आ रहे हैं। बीते दो दिनों से चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट ने निवेशकों को हैरानी में डाल दिया है। चांदी के साथ-साथ सोने के भाव भी टूटे हैं, हालांकि सोने में गिरावट की रफ्तार अपेक्षाकृत कम रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को 5 मार्च वायदा के लिए चांदी के भाव 9,000 रुपये से ज्यादा टूटे थे। वहीं गुरुवार शाम 7:35 बजे तक इसमें और तेज गिरावट देखने को मिली और दाम 14,000 रुपये से ज्यादा लुढ़क गए। फिलहाल चांदी 2,36,552 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।
सोने की बात करें तो 5 फरवरी वायदा के लिए 10 ग्राम सोने का भाव बुधवार को करीब 1,200 रुपये गिरा था। गुरुवार को शाम तक इसमें और कमजोरी आई और सोना 1,246 रुपये टूटकर 1,36,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
रिकॉर्ड हाई से कितनी सस्ती हुई चांदी-सोना
MCX पर चांदी का रिकॉर्ड हाई 2,59,692 रुपये प्रति किलो रहा है। मौजूदा स्तर की बात करें तो सिर्फ दो दिनों में चांदी करीब 23,000 रुपये सस्ती हो चुकी है। वहीं सोने का रिकॉर्ड हाई 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम था और अब यह करीब 1.36 लाख रुपये पर आ गया है, यानी इसमें लगभग 4,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
मुनाफावसूली ने बिगाड़ा खेल
जानकारों के मुताबिक, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे चांदी के दाम पर दबाव बना। यही वजह सोने में आई गिरावट के पीछे भी मानी जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बड़े ट्रेडर्स ने चांदी में शॉर्ट पोजिशन बनानी शुरू कर दी है, जिससे कीमतों में गिरावट और तेज हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हाल
इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को चांदी का भाव करीब 75.8 से 83.6 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के दायरे में रहा, जो अब भी रिकॉर्ड स्तर के आसपास बना हुआ है। वहीं सोने का स्पॉट प्राइस लगभग 4,428 से 4,465 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के बीच रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों धातुएं अभी भी ऊंचे स्तर पर हैं, लेकिन घरेलू बाजार में दबाव साफ नजर आ रहा है।
