सिडनी में सिख फॉर जस्टिस प्रचार जनमत संग्रह कार्यक्रम रद्द, आरपी सिंह ने जताई खुशी...बोले- अच्छा फैसला
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के ब्लैकटाउन सिटी काउंसिल ने सिडनी में खालिस्तानियों का सिख फॉर जस्टिस के प्रचार जनमत संग्रह कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इस जनमत संग्रह से होने वालों खतरों के बारे में सैकड़ों शिकायतें मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इस फैसले पर खुशी जताई है। आरपी सिंह ने ट्वीट किया कि मैं खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने के लिए ब्लैकटाउन नगर परिषद, सिडनी के फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे आशा है कि ऑस्ट्रेलिया की अन्य नगर परिषदें भी इस तरह की सूट का पालन करेंगी।
साथ ही आरपी सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार सिख फॉर जस्टिस के वित्त पोषण के स्रोत की भी जांच करेगा जिसने खुद को प्राइवेट के रूप में पंजीकृत कराया है और इसकी लिमिटेड कंपनी ऑस्ट्रेलिया में।ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस प्रचार कार्यक्रम ब्लैकटाउन लीजर सेंटर स्टैनहोप में आयोजित होने वाला था लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद बुकिंग रद्द कर दी गई है।
ब्लैकटाउन सिटी काउंसिल के एक प्रवक्ता ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि "काउंसिल का निर्णय किसी भी तरह से भारत या पाकिस्तान के आंतरिक मामलों से संबंधित किसी भी राजनीतिक स्थिति का समर्थन या आलोचना नहीं है और इसे किसी विशेष राजनीतिक स्थिति के समर्थन के रूप में प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए।