आर्थिक मंदी के संकेत चिंताजनक हैं : शिवसेना

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 07:40 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत चिंताजनक हैं और उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए सुझाव देने का आह्वान किया। चतुर्वेदी ने ट्वीट किया,‘अर्थव्यवस्था में मंदी का सुझाव देने वाले संकेत चिंता का सबब हैं लेकिन खिल्ली उड़ाने वाले ट्वीट और कुछ लोगों की तरफ से अपनी तारीफ में आ रहे ट्वीट के बजाय क्या यह बेहतर नहीं होता कि सुझाव दिए जाते?' 

उन्होंने कहा,‘मंशा एक राष्ट्र के तौर पर आगे बढ़ने की है या मजाक उड़ाना ही एकमात्र एजेंडा है?'शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा के साथ सत्ता में साझेदार है। शिवसेना पदाधिकारी की यह टिप्पणियां तब आई है जब एक दिन पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारत में चल रहा वित्तीय संकट ‘अभूतपूर्व' है। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार को इस आर्थिक मंदी से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए। भारत 70 वर्ष में पहली बार इस तरह की आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News