brain cancer: बार-बार सिरदर्द हो रहा है? ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षणों का रखें ध्यान...
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 07:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रेन कैंसर के शुरुआती संकेत अक्सर धीरे-धीरे प्रकट होते हैं और इन्हें सामान्य बीमारियों से अलग पहचानना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, समय रहते इन लक्षणों को समझना और सही इलाज कराना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि ब्रेन ट्यूमर तेजी से गंभीर स्थिति बना सकता है। इसलिए हम आपके लिए ब्रेन कैंसर से जुड़े छह खास लक्षण लेकर आए हैं, जो सिर और दिमाग से संबंधित होते हैं और जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
ब्रेन कैंसर के 6 प्रमुख लक्षण
बार-बार और तीव्र सिरदर्द
अगर आपको लगातार रोजाना सिरदर्द हो रहा है और दर्दनिवारक दवाइयां भी राहत नहीं दे पा रही हैं, तो यह सावधानी का संकेत हो सकता है। विशेष रूप से अगर दर्द सुबह उठते ही या नींद के बाद ज्यादा महसूस हो।
उल्टी या मतली होना
जब दिमाग में ट्यूमर होता है तो दबाव बढ़ता है, जिससे बिना किसी वजह के मतली आना या बार-बार उल्टी होना आम बात हो सकती है। खासकर यदि आपको फूड पॉइजनिंग या बुखार जैसी कोई समस्या न हो।
धुंधली या दोहरी नजर आना
ब्रेन ट्यूमर का एक सामान्य प्रभाव आंखों पर भी होता है। अगर किसी एक आंख से देखने में दिक्कत हो रही हो, या धुंधलापन, दोहरी इमेज जैसी समस्या हो रही हो तो इसे गंभीरता से लें।
बोलने या बात करने में दिक्कत
अगर आपको शब्द याद नहीं आ रहे, बातचीत में रुकावट आ रही है या सही तरीके से बोल पाने में परेशानी हो रही है, तो यह मस्तिष्क के भाषा संबंधित हिस्से में समस्या का संकेत हो सकता है।
शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी
ब्रेन ट्यूमर कभी-कभी शरीर के एक तरफ की मांसपेशियों को प्रभावित करता है। अचानक हाथ या पैर में कमजोरी, झुनझुनाहट महसूस होना एक चेतावनी हो सकती है।
संतुलन और चलने-फिरने में दिक्कत
अगर चलने में संतुलन बिगड़ रहा हो, बार-बार गिरने की समस्या हो रही हो या पैरों में लड़खड़ाहट हो तो यह दिमाग के उस हिस्से की खराबी हो सकती है जो मूवमेंट को नियंत्रित करता है।