मौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला की स्टेज पर वापसी, Moosewala की ''Signed to God'' की होगी लाइव परफॉर्मेंस
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाबी संगीत जगत के सबसे मशहूर और लोकप्रिय रैपर सिद्धू मूसेवाला की दुखद मृत्यु को अब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनके गानों को बड़े प्यार से सुनते हैं और याद करते हैं। हाल ही में उनकी टीम ने एक ऐसी खबर साझा की है जिसने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है। सिद्धू मूसेवाला की टीम अगले साल 2026 में उनके नाम से एक खास वर्ल्ड टूर आयोजित करने जा रही है, जिसमें उनके डिजिटल अवतार के जरिए उनके लाइव परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा।
कैसे होगा सिद्धू मूसेवाला का लाइव शो?
यह परफॉर्मेंस पारंपरिक लाइव कॉन्सर्ट से बिल्कुल अलग होगी। सिद्धू मूसेवाला के फिजिकल रूप में मौजूद न होने के बावजूद, उनकी टीम ने तकनीकी रूप से उनका डिजिटल अवतार तैयार किया है, जो स्टेज पर उनकी आवाज़, हाव-भाव और प्रदर्शन को पूरी तरह जीवंत कर देगा। यह एक पहली बार होगा जब किसी कलाकार का डिजिटल अवतार स्टेज पर लाइव परफॉर्म करेगा, जो तकनीक और कला का अनूठा संगम साबित होगा।
वर्ल्ड टूर की क्या जानकारी मिली है?
टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वर्ल्ड टूर का ऐलान किया है, जिसका नाम “Signed to God” रखा गया है। हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि टूर की शुरुआत कब होगी और यह किन-किन शहरों में आयोजित किया जाएगा, लेकिन इस खबर ने सिद्धू के फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। इस टूर में सिद्धू के सबसे हिट और चर्चित गाने सुनने को मिलेंगे, जिससे उनके फैंस को ऐसा लगेगा मानो वह उनके सामने लाइव परफॉर्म कर रहे हों।
फैंस का उत्साह और प्रतिक्रिया
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और उनके फैंस के लिए यह सदमा आज भी ताजा है। लेकिन अब यह नई पहल उनके फैंस के लिए एक बड़ी राहत और खुशी लेकर आई है। सोशल मीडिया पर सिद्धू के डिजिटल लाइव टूर की खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस अनोखे अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।