सिद्दारामैया ने कांग्रेस के चार विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 07:50 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारामैया ने सोमवार को पार्टी के चार बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से अनुरोध किया। बागी विधायक पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली, उमेश जाधव, महेश कुमाटल्ली और नागेंद्र मुंबई में रह रहे हैं। पार्टी की तरफ से व्हिप जारी होने के बावजूद भी वह न तो विधायक दल की बैठक में आए और न ही बजट सत्र की की कार्यवाही में शामिल हुए। इनके खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

सिद्धारामैया ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें 82 पृष्ठों का ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने पार्टी का निर्णय न मानने और दलबदल विरोधी कानून के उंल्लघन के तहत विधायकों को अयोग्य ठहराने का आग्रह किया है। इस दौरान कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस ने अपनी याचिका में कुछ दस्तावेज, बागी विधायकों को भेजे गए नोटिस एवं उनके जवाब और विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए कानूनी मुद्दे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News