शुभमन गिल ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर ऐसा क्या कह दिया हो गया बड़ा ''बवाल'', जडेजा जमकर भड़के…
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में कोई खिलाड़ी है तो वह हैं 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी. उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है और किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा करके मनीष पांडे, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं।
शुभमन गिल के बयान से छिड़ा विवाद
मैच के बाद जब गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल से सूर्यवंशी के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब चर्चा का विषय बन गया। गिल ने वैभव की पारी को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा— "यह युवाओं का दिन था जिसने उन्हें वह करने में मदद की जो उन्होंने किया।"
इस बयान को कई क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों ने कमतर आकलन माना।
अजय जडेजा ने जताई नाराजगी
गिल के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह कहना कि यह सिर्फ भाग्य का खेल था, गलत है। उन्होंने वैभव की मेहनत और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा— “एक 14 साल के बच्चे को खुद पर विश्वास था, और उसने अपने खेल से साबित कर दिया कि किस्मत नहीं काबिलियत थी।”
जडेजा के इस बयान को सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन मिल रहा है।
किस रिकॉर्ड को तोड़ा सूर्यवंशी ने?
-
सबसे तेज आईपीएल शतक (भारतीय खिलाड़ी):
वैभव सूर्यवंशी (35 गेंद) > यूसुफ पठान (37 गेंद) -
आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक:
वैभव सूर्यवंशी (14 वर्ष 32 दिन) -
दूसरा सबसे तेज शतक:
वैभव सूर्यवंशी (35 गेंद) < क्रिस गेल (30 गेंद)
क्रिकेट प्रेमियों का रिएक्शन
फैंस का मानना है कि शुभमन गिल जैसे बड़े खिलाड़ी को युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए ना कि उनके प्रदर्शन को भाग्य का नाम देना चाहिए। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर यह बहस तेज हो गई है कि क्या गिल का बयान ईर्ष्या से भरा था या बस एक सामान्य प्रतिक्रिया।