श्रीराम जन्मभूमि पूजन: 5 अगस्त को अयोध्या में PM मोदी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल पर एक नजर

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आ रहे हैं। भारत के लिए 5 अगस्त ऐतिहासिक दिन है। वहीं पीएम मोदी के अयोध्या आने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी का अयोध्या आने का कार्यक्रम पहले से तय किया गया है कि वे कहां कब जाएंगे।

 

पूरी डिटेल पर एक नजर

  • श्री राम मंदिर जन्मभूमि पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:32 से 12:42 तक है। 
  • पीएम मोदी सुबह 11:40 मिनट पर साकेत महाविद्यालय अयोध्या में बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे।
  • हैलीपैड से सीधे पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंग।
  •  हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शनों के बाद प्रधानमंत्री क्रॉसिंग 3 होते हुए श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।
  • रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल पर बनाए गए पंडाल के पास जन्मभूमि पूजन स्थल पर पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे। 
  • प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी कर सकते हैं। 
  • पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों को मंच से संबोधित करेंगे।
  • संबोधन के बाद पीएम मोदी सीधे साकेत डिग्री कालेज में बने हेलीपैड पहुंचकर वापस दिल्ली लौटेंगे।

 

सिर्फ दूरदर्शन को कवरेज की इजाजत
श्रीराम जन्मभूमि पूजन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मीडिया प्रतिबंधित रहेगी, सिर्फ दूरदर्शन को ही इसकी करवेज की इजाजत दी गई है। मीडिया के लिए राम की पैड़ी पर व्यवस्था की गई है। 

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भूमि पूजन स्थल पर पहुंचने के लिए दो रास्ते चिन्हित किए गए हैं। एक रास्ते से स्वयं प्रधानमंत्री मोदी और एक रास्ते से उनके साथ आने वाले लोग जाएंगे। हैलीपैड कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय में बनाया जायेगा। यहां से भूमि पूजन स्थल की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। यह रास्ता सुपर सेफ्टी जोन होगा जो पूरी तरह एसपीजी की निगरानी पर होगा। अन्य सभी अतिथियों को हाईवे वाईपास से नयाघाट होते हुए कार्यक्रम स्थल लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News