पहले दिन 8403 भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 09:36 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू/श्रीनगर (कमल): अमरनाथ यात्रा के प्रथम दिन दक्षिण कश्मीर के बालटाल और नुनवान बेस कैम्प से सुबह रवाना हुए 8403 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में पहुंच कर बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन किए। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

बालटाल से 6884 यात्रियों के जत्थे को सुबह झंडी दिखा कर रवाना किया गया जबकि पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग के लिए 1241 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। पहले जत्थे ने बाबा बर्फानी के पूर्ण आकार के दर्शन किए। बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का जोश और उल्लास देखते बनता था। दूसरी तरफ सोमवार को जम्मू से बालटाल और पहलगाम बेस कैम्प की ओर भेजे गए 4417 यात्रियों में से 3495 पुरुष, 842 महिलाएं, 31 बच्चे और 49 साधु शामिल थे जिन्हें 142 हल्के और भारी वाहनों में बालटाल और पहलगाम बेस कैम्प के लिए रवाना किया गया। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra

गौरतलब है कि रविवार को जम्मू के यात्री निवास से 2234 यात्रियों का पहला जत्था भेजा गया था जबकि आज दूसरे दिन 4417 यात्रियों को रवाना किया गया है। 

PunjabKesari Shri Amarnath yatra


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News