श्रेयस तलपड़े को लेकर आई शॉकिंग खबर...पत्नी ने पोस्ट शेयर कर की ये रिक्वेस्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  अभिनेता श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी यहां एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्रेयस (47) ने बृहस्पतिवार को बेचैनी की शिकायत की थी और वह घर पर बेहोश हो गए थे। उनके परिवार के सदस्य उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू हॉस्पिटल लेकर गए थे। अस्पताल के अधिकारी ने ‘कहा, ‘‘उन्हें देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया और देर रात उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी। वह ठीक हैं। वह आईसीयू में हैं।'' 

वहीं अब इस बीच श्रेयस की वाइफ दीप्ति ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि आप सभी जिस तरह मेरे हसबैंड की हेल्थ के लिए परेशान नजर आ रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया. मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि फिलहाल वो ठीक हैं और उनकी हेल्थ में सुधार हो रहा है. कुछ दिनों में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टर्स की  देखकर में उनका इलाज किया जा रहा है, जिसका उन पर असर भी हो रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepti Shreyas Talpade (@deeptitalpade)

'मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि उनकी रिकवरी होने तक हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.' आपका सपोर्ट ही हमारी ताकत है. इसके बाद दीप्ति ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर सभी का शुक्रिया किया. दीप्ति की पोस्ट श्रेयस के फैंस के लिए थोड़ी राहत की खबर है. फैंस लगातार उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि  तलपड़े अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग से वीरवार को घर लौटे थे। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अभिनेता स्वस्थ हो रहे हैं और उन्होंने मीडिया से निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने  कहा, ‘‘वह ठीक हैं। वह पहले से बेहतर हैं। हम आपसे निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।'' हिंदी और मराठी सिनेमा में काम कर चुके श्रेयस को ‘‘इकबाल'', ‘‘डोर'', ‘‘ओम शांति ओम'' और ‘‘गोलमाल'' श्रृंखला की फिल्मों में उनके अभिनय के लिए पहचाना जाता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News