बिजली संकट: देश में कोयले की कमी, आज PM मोदी के प्रधान सचिव करेंगे बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश कोयला संकट के कारण ब्लैक आउट का खतरा गहराता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में चार दिन से भी कम के लिए कोयला स्टॉक वाले संयंत्रों की संख्या एक हफ्ते में 64 से बढ़कर 70 हो गई। सूत्रों के मुताबिक अगर इन संयंत्रों में कोयला नहीं पहुंचा तो बिजली उत्पादन कभी भी बंद हो सकता है। इसी बीच खबर है कि देश में गहराते बिजली संकट से जुड़ी विस्तृत जानकारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय व कोयला सचिव प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के समक्ष पेश करेंगे। बता दें कि इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ अहम बैठक की थी। 

 

करीब एक घंटे तक चली बैठक
घंटे भर चली बैठक के दौरान बिजली संयंत्रों को कोयले की उपलब्धता और इस समय बिजली की मांग पर चर्चा की। बैठक में बिजली और कोयला मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिजली की खपत 8 अक्तूबर को 390 करोड़ यूनिट थी, जो इस महीने अब तक (1-9 अक्तूबर ) सबसे ज्यादा थी। बिजली की मांग में तेजी देश में चल रहे कोयला संकट के बीच चिंता का विषय बन गई है। महाराष्ट्र में कोयले की कमी से बिजली संयंत्रों की 13 उत्पादन इकाइयां बंद कर दी गई हैं। इस वजह से देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी बिजली की कमी का संकट हो गया है। पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में सबसे ज्यादा बुरे हाल है। पंजाब में दिन से लेकर रात तक लंब-लंबे कटों से लोग परेशान हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News