रामगढ़ में दुकानदारों का नगर पालिका के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 06:56 PM (IST)

साम्बा : रामगढ़ कस्बे के दुकानदारों ने वीरवार को नगरपालिका समिति के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन करते हुए सुलभ शौचालय सुविधा को सार्वजनिक करने की मांग उठाई। इन्होंने कहा कि म्युनिस्पिल कमेटी कार्यालय में जो सार्वजनिक शौचालय सेवा उपलब्ध है, लेकिन उसका दुकानदारों व आम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इन शौचालयों पर ताले लटके रहते हंै जिससे लोगों को मजबूर होकर खुले में जाना पड़ता है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि जहां एक तरफ  सरकार व प्रशासन स्वच्छता के महत्व बताकर जनता को जागरूक कर रहा है, वहीं रामगढ़ में लोगों को खुले में लघुशंका के लिए जाना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कार्यालय परिसर में इस सुविधा को जनता के लिए बनाया गया है तो उसका लोगों को लाभ भी मिलना चहिए। अगर जल्द इस मांग पर गौर नहीं किया तो उसको बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन होगा। वहीं इस संबंध में म्युनिस्पिल कमेटी के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि टायलेट सुविधा के सार्वजनिक किए जाने को लेकर व्यापार मंडल व प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर व्यापार मंडल को इस सुविधा का लाभ चहिए तो उसकी स्वच्छता व रखरखाव के लिए होने वाले मामूली खर्च को भी व्यापार मंडल को वहन करना होगा। इस दौरान स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्य अवतार सिंह, पंदीप सिंह, विजय कुमार, सुभाष चंद्र, अमित कुमार सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News