दुकानदार की चाकू मारकर हत्या: गुटखा उधार न देने पर ग्राहक ने वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र मे रविवार को एक दुकानदार की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खोजुरी लवटोली गांव निवासी और किराना दुकानदार राजेश सहनी से गांव का ही एक व्यक्ति हरि कुमार उधार मे गुटका मांग रहा था।

उधार में गुटखा नहीं देने पर हरि ने राजेश पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News