देखकर हर कोई हैरान! हार्ट अटैक आए युवक को CPR देकर पुलिसकर्मी ने बचाई जान, VIDEO आया सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक युवक की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। यह घटना तब हुई जब एक युवक को अपनी कार में हार्ट अटैक आ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के पास रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात एएसआई कृष्ण कुमार ट्रैफिक संभाल रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक कार बीच सड़क पर संदिग्ध रूप से खड़ी है। पास जाकर उन्होंने देखा तो कार का ड्राइवर बेहोश था और उसमें कोई हरकत नहीं थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, कृष्ण कुमार ने बिना देरी किए कुछ राहगीरों की मदद से कार का दरवाजा खोला। उन्होंने तुरंत युवक की नब्ज और सांस की जाँच की और बिना एक पल गंवाए उसे सीपीआर (CPR) देना शुरू कर दिया।


सीपीआर से लौटी सांसें
कृष्ण कुमार ने लगातार युवक की छाती पर दबाव डालकर सीपीआर की प्रक्रिया जारी रखी। कुछ ही मिनटों में युवक के शरीर में हलचल हुई, उसकी सांसें लौटीं और वह होश में आने लगा। होश में आने के बाद युवक को पानी पिलाया गया और उसकी हालत स्थिर होने तक उसे आराम करने दिया गया। आज वह पूरी तरह सुरक्षित है और इसका श्रेय एएसआई कृष्ण कुमार को जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है, और लोग पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News