''चप्पलमार'' सांसद के समर्थन में शिवसेना, किया बंद का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 12:13 PM (IST)

मुंबई: एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के बाद चौतरफा घिरे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ काे अब पार्टी का पूरा समर्थन मिल रहा है। शिवसेना अपने सांसद के हवाई सफर पर रोक लगाने के विरोध में संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला सकती है और ही पार्टी ने संसदीय क्षेत्र उस्मानाबाद में बंद का ऐलान भी किया है। सोमवार को उस्मानाबाद में शिवसैनिकों ने दुकानों को बंद कराया। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

क्या है पूरा मामला?
शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट का आरोप है. ये घटना तब हुई थी जब उड़ान के दौरान गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी को पीट दिया। यही नहीं गायकवाड़ ने खुद कबूल भी किया कि उन्होंने कर्मचारी को सैंडल से पीटा था। इसके बाद पूरे मामले को लेकर गायकवाड़ के माफी मांगने से इंकार करने पर एयर इंडिया के अलावा 6 अन्य प्राइवेट विमान कंपनियों ने उनके सफर पर बैन लगा दिया था, जिसके चलते गायकवाड़ काे ट्रेन से वापिस लाैटना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News