शिंदे, ठाकरे गुट एक बार फिर आमने-सामने, ऑफिस को लेकर विवाद

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 10:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के कार्यकर्ताओं का शुक्रवार को ठाणे के कोर्पी में स्थित ‘शाखा' कार्यालय पर हक को लेकर आमना-सामना हो गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करा लिया। उन्होंने बताया कि महिलाओं सहित दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

कोर्पी थाने की वरिष्ठ निरीक्षक ममता डिसूजा ने कहा, ‘‘फिलहाल दोनों गुटों के पास शाखा (कार्यालय) की चाभी है।'' पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शिंदे गुट के कार्यकर्ता शाखा में मरम्मत का काम करने पहुंचे थे, लेकिन ठाकरे गुट के लोगों ने समझा कि वे तोड़-फोड़ करने पहुंचे हैं और इसी कारण दोनों में आमना-सामना हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News