Goa Election: गोवा में साथ आए शिवसेना-NCP, 18 जनवरी को गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा, कांग्रेस से दूरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गोवा में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना और NCP एक साथ लड़ेंगे। 18 जनवरी को सीट बंटवारे पर चर्चा होगी। कांग्रेस को गठबंधन से दूर रखा जाएगा। गोवा में 14 फरवरी को वोट पड़ेंगे। राउत ने कहा कि NCP के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल जनवरी को गोवा में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करेंगे। 18 को यह साफ होगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र और गोवा में राजनीतिक गतिशीलता अलग है।

 

महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस गठबंधन में हैं। फिलहाल कांग्रेस ने राज्य में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन किए बिना अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले मंगलवार को NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि वह गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए संभावित गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं। गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होने हैं। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News