राम मंदिर बनाने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं: शिवसेना

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 09:19 AM (IST)

मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब बाबरी मस्जिद को तोडऩे के लिए अनुमति नहीं मांगी तो भारतीय जनता पार्टी को  राम मंदिर बनाने के लिए अनुमति की क्या जरूरत है। राउत ने यहां कहा कि शिव सेना अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए हमेशा आगे रही है। 

भाजपा ने पूरा नहीं किया राम मंदिर बनाने का वादा
भाजपा को शासन में रहते हुए चार वर्ष हो गए लेकिन राम मंदिर बनाने का वादा पूरा नहीं किया। शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने तीन वादे किये थे। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करना, राम मंदिर का निर्माण और कश्मीर समस्या का समाधान करना लेकिन इसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब मस्जिद गिरायी गयी थी तब कोई भी उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं था लेकिन तब स्वर्गीय बाल ठाकरे ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। राम मंदिर निर्माण का काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है। मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News