जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में विपक्ष की ताकत देखना चाहते हैं: शिवसेना

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:52 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने सोमवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों में इजाफे के खिलाफ बुलाया गया राष्ट्रव्यापी बंद लंबी नींद से हाल में जागे लोगों का अचानक उठाया गया कदम नहीं लगाना चाहिए। पार्टी ने कहा कि वह लंबे समय से विपक्षियों दलों का बोझ अपने कंधों पर उठाती आ रही है और अब यह देखना चाहती है कि ये संगठन जनता से जुड़े मुद्दों पर कहां खड़े हैं। शिवसेना भाजपा की सहयोगी पार्टी है लेकिन वह अक्सर उसकी आलोचना करती है। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘ अब तक हम विपक्षी नेताओं का बोझ अपने कंधों पर उठाते आ रहे हैं और अब हम विपक्ष की ताकत देखना चाहते हैं। जब विपक्षी पाॢटयां प्रभावशाली ढंग से अपना काम कर रही हों तो लोगों के हितों की रक्षा होती है। ’ 

विपक्षी पार्टियों की देखना चाहती है शक्ति
मराठी दैनिक ने कहा कि लोग यह पूछ सकते हैं कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के बुलाए गए बंद में शामिल होने के बारे में शिवसेना का क्या रूख है। अपने ही सवाल का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्षी पाॢटयों की शक्ति देखना चाहती है। संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ इस देश के लोग करीब से देख रहे हैं कि कैसे मंहगाई बढ़ रही है और पेट्रोल एवं डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है। उम्मीद करते हैं कि बंद इस तरह से नहीं दिखे कि जनता से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष गहरी नींद से जागा है और फिर उसने बंद का आह्वान किया है।’’ पार्टी ने महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल पर भी निशाना साधा जिन्होंने कथित रूप से टिप्पणी की थी कि सरकार चलाना कितना मुश्किल है यह समझने के लिए खुद को भाजपा के नेताओं की जगह रखकर देखना चाहिए।  

भाजपा का नेता होना आम आदमी होने से अधिक है आसान 
संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ पाटिल को पता होना चाहिए कि भाजपा का नेता होना आम आदमी होने से अधिक आसान है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में इजाफे का सीधा असर खाद्यान्न, दूध, अंडे, सार्वजनिक परिवहन जैसे अन्य जरूरी चीजों के मूल्य पर पड़ता है।’’ शिवसेना ने भाजपा नीत सरकार पर चुनावी वायदे पूरे नहीं करने पर हमला किया। पार्टी ने कहा, ‘‘ वर्ष 2014 के आम चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का सृजन करने का वायदा किया था। इसके विपरीत, मोदी शासन में हर साल 20 लाख नौकरियां घट गईं।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘मोदी सरकार जिस तरह से जीडीपी वृद्धि का प्रचार कर रही है, उसी तरह से उसे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफे का प्रचार भी करना चाहिए।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News