महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना-BJP विधायकों के बीच हाथापाई, स्पीकर ने लगाई फटकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 12:22 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शिवसेना और भाजपा के विधायर आपस में भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया जिसके बाद करीब 30 मिनट के लिए विधानसभा की कार्रवाई रोक दी गई। मिली जानकारी के अनुसार नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में किसानों का मुद्दा उठाया जिसके बाद शिवसेना के विधायक भड़क गए।

PunjabKesari

दरअसल भाजपा विधायक किसानों के मुद्दों को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे कि शिवसेना के विधायक भड़क गए और दोनों तरफ से तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि भाजपा-शिवसेना के विधायक सदन में ही हाथापाई पर उतर आए। स्पीकर ने माहौल बिगड़ता देख कार्ऱवाई 30 मिनट के लिए रोक दी। कार्रवाई के फिर से शुरू होने पर स्पीकर ने विधायकों को हिदायत दी कि फिर से ऐसा न हो। स्पीकर ने कहा कि सदन में किसी को भी हाथ उठाने का अधिकार नहीं है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News