तीन तलाक पर प्रतिबंध से मुस्लिम महिलाएं हमेशा के लिए मुक्त हो जाएंगी: शिवसेना

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 03:05 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने आज कहा कि अगर सरकार ने तीन तलाक पर रोक के लिए कानून बनाने का फैसला किया तो इससे मुस्लिम महिलाएं हमेशा के लिए मुक्त हो जाएंगी। यह मांग ऐसे वक्त आई है जब केंद्र उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद चल रही फौरी तीन तलाक प्रथा को खत्म करने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक लाने पर विचार कर रहा है।  शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा है, ‘‘तीन तलाक पर अगर केंद्र सरकार विधेयक लाती है तो यह एक अच्छा कदम होगा क्योंकि इससे मुस्लिम महिलाएं हमेशा के लिए मुक्त हो जाएंगी। प्रथा पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए और इसके चलन को अपराध माना जाना चाहिए।’’  

पार्टी ने दावा किया है, ‘‘इससे पहले शाहबानो की आवाज दबा दी गयी । लेकिन, शायरा बानो के मामले से यह मुस्लिम महिलाओं की आजादी की शुरूआत होगी । ’’  संपादकीय में शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म करने के अपने साझीदार के लंबित दावे पर भी निशाना साधा है।   पार्टी ने दावा किया है, ‘‘जिस तरह केंद्र सरकार तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन कर रही है, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के साथ भी वैसा ही होना चाहिए। उच्चतम न्यायालय यूसीसी पर तीन बार निर्देश दे चुका है लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया है।’’  

पार्टी ने कहा है , ‘‘अनुच्छेद 370 के मुद्दे को सुलझाया जा सकता है लेकिन कश्मीरी नेताओं ने हमेशा इसका विरोध किया ।’’  संपादकीय में कहा गया है, ‘‘और राम मंदिर के लिए भाजपा के पास केंद्र और उत्तरप्रदेश में समुचित राजनीतिक ताकत है। अगर सरकार इसे गंभीरता से ले तो वह लोगों से किये गये अपने वादे पूरे कर सकती है । ’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News