21 शतक और 39 अर्धशतक... इस धुरंधर क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 15 साल का करियर खत्म
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_23_330418287shelterjaksons.jpg)
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर आई है। भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का क्वार्टर फाइनल मैच राजकोट में खेला गया, जिसमें सौराष्ट्र और गुजरात के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में गुजरात ने सौराष्ट्र को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस हार के बाद, सौराष्ट्र के धाकड़ बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए
38 साल के शेल्डन जैक्सन ने 11 फरवरी को अपनी टीम की हार के बाद लगभग 15 साल तक चले अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने कुल 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 7200 से अधिक रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वोत्तम स्कोर 186 रन रहा। जैक्सन का करियर 45 से ज्यादा की औसत के साथ समाप्त हुआ। वह न केवल एक भरोसेमंद बल्लेबाज थे, बल्कि शानदार फील्डर भी थे और सौराष्ट्र के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में विकेटकीपिंग भी की। अपने आखिरी मैच में उन्होंने 14 और 27 रन बनाए।
शेल्डन जैक्सन ने 2011 में सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था और 2012-13 में उन्होंने अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था। उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद, वह भारत ए टीम में शामिल हुए थे और उन्होंने सौराष्ट्र को 2015-16 में रणजी चैंपियन भी बनाया।
टीम इंडिया में नहीं मिला खेलने का मौका
हालांकि, जैक्सन को कभी भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। पिछले महीने उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया था। शेल्डन जैक्सन का फर्स्ट क्लास करियर लंबा था, लेकिन वह उन क्रिकेटरों में से एक थे जिन्हें कभी भी भारतीय राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।