ममता कुलकर्णी के बाद अब इस एक्ट्रेस ने लिया संन्यास, फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ अपनाया आध्यात्मिक मार्ग

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली: इस साल महाकुंभ के शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास लिया था, और अब दिल्ली की एक्ट्रेस इशिका तनेजा भी उसी राह पर चल पड़ी हैं। इशिका तनेजा ने महाकुंभ 2025 में आध्यात्मिक मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है। ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने वाली इशिका अब इस चमक-धमक से दूर होते हुए धर्म और आध्यात्म की ओर रुख कर रही हैं। उन्होंने महाकुंभ से अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनसे यह साफ दिखाई दे रहा है कि उनका रुझान अब अध्यात्म की ओर बढ़ गया है।

इशिका तनेजा ने क्यों लिया संन्यास?
इशिका तनेजा, जिन्होंने 2017 की फिल्म इंदु सरकार में अभिनय किया था, ने अब ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। उन्होंने हाल ही में महाकुंभ में स्नान किया और इस दौरान कहा कि महिलाओं को छोटे कपड़ों में नाचना नहीं चाहिए। उनका मानना है कि आध्यात्मिकता से जुड़ने में ही जीवन की असली शांति है।
PunjabKesari
कौन हैं इशिका तनेजा?
इशिका तनेजा, जिन्होंने 2018 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था, 2016 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत की 100 सफल महिलाओं में शामिल किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज हद में भी काम किया है। इशिका ने 60 मॉडल्स पर 60 मिनट में 60 एयरब्रश मेकअप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।

इस साल जनवरी में इशिका ने जबलपुर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली। उन्होंने कहा कि नाम और शोहरत मिलने के बावजूद उन्हें जीवन में अधूरापन महसूस हो रहा था, और इसीलिए उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग चुना। उनका मानना है कि शांति और सुख की असली तलाश धर्म से जुड़ने में है।

PunjabKesari
गर्व है, मैं सनातन धर्म से जुड़ी हूं- इशिका
इशिका ने मीडिया से कहा, “मुझे गर्व है कि मैं सनातन धर्म से जुड़ी हूं। मैं सेवा की भावना से आगे बढ़ना चाहती हूं। महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं और मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मुझे शंकराचार्य जी से गुरु दीक्षा मिली। इससे मुझे अपने जीवन की सही दिशा मिल गई है।”

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News