Dear Husband, तलाक... तलाक... तलाक... टेक केयर, दुबई की प्रिंसेस ने पति को दिया पब्लिकली तलाक
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 08:25 AM (IST)
नेशनल डेस्क: UAE के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी और दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा बिन्त ने अपने पति से सरेआम सार्वजिनक तौर पर तलाक ले लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना से तलाक का ऐलान करते हुए लिखा, 'डियर हसबैंड... जैसा कि आप दूसरे लोगों संग बिजी होंगे, इसलिए मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। तलाक... तलाक... तलाक... टेक केयर। आपकी एक्स वाइफ शेखा माहरा बिन्त
माहरा ने 27 मई, 2023 को शेख मना से निकाह किया था। उन्होंने दो माह पहले ही बेटी को जन्म दिया है। हालांकि, कुछ लोगों ने दावा किया है कि शेखा माहरा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। माहरा के इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं, कोई उन्हें हिम्मती बता रहा है, तो कोई उनके प्रति सहानुभूति जता रहा है।
माहरा ने निकाह के 5 माह बाद अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'सिर्फ हम तीन।' तलाक के ऐलान से कुछ दिन पहले माहरा ने बेटी के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, 'सिर्फ हम दोनों।' इसके बाद से ही उनके तलाक की आशंका जताई जा रही थी।