शीना बोरा हत्याकांड: CBI ने राहुल मुखर्जी से की पूछताछ
punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2015 - 06:23 PM (IST)

मुंबई: बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज पीटर मुखर्जी के पुत्र राहुल मुखर्जी से पूछताछ की। शीना बोरा हत्या की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद इस हत्या की सच्चाई तक पहुंचने के लिए राहुल से पहले भी सीबीआई ने पूछताछ की थी लेकिन वह सवालों का जवाब देने से बच रहे थे।
राहुल ने पत्रकारों से कहा कि उनके पिता पर लगाये गये आरोप चौंकाने वाले हैं तथा उनको इस मामले में फंसाया गया है। उसके पास इंद्राणी तथा पीटर के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। गौरतलब है कि गत गुरुवार को पीटर के साथ राहुल से कई घंटे तक पूछताछ की गई थी तथा उसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। सीबीआई ने राहुल से पूछताछ के लिए कल भी बुलाया था।
पीटर मुखर्जी को आपराधिक साजिश रचने तथा अन्य मामलों में 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था तथा हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद कल उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। सीबीआई ने पीटर से लगातार तीन दिन तक पूछताछ की। सीबीआई कल अदालत से पीटर की हिरासत अवधि बढाने की मांग करेगी। सीबीआई का मानना है कि पीटर को शीना की हत्या के बारे में पूरी जानकारी थी तथा उसने जांच दल के अलावा अपने बेटे से इसको छुपाया है। सीबीआई ने इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना, उसके चालक श्यामवर राय के खिलाफ पिछले गुरुवार को एक हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल की थी।
इससे पहले भी उस समय के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने कई घंटे पीटर तथा राहुल से पूछताछ की थी लेकिन शीना हत्या मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इंद्राणी, संजीव तथा राय ने 24 अप्रैल 2012 को शीना की गला दबाकर हत्या कर दी।