इन दो Blood Group वालों का दिमाग चलता है आइंस्टीन जैसा, ब्लड ग्रुप से समझें अपनी ताकत....
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल पर्सनालिटी को समझने के लिए केवल व्यवहार, भाषा या पसंद-नापसंद ही नहीं देखी जाती, बल्कि अब विज्ञान के माध्यम से यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इंसान के ब्लड ग्रुप का उसकी सोचने-समझने की क्षमता पर क्या असर पड़ता है।
जी हां, कुछ हालिया शोधों से यह सामने आया है कि व्यक्ति का ब्लड ग्रुप उसकी मानसिक दक्षता, एकाग्रता और विश्लेषणात्मक सोच से जुड़ा हो सकता है। खासतौर पर कुछ खास ब्लड ग्रुप वाले लोग आम लोगों की तुलना में ज़्यादा तेज दिमाग के होते हैं, उनकी निर्णय लेने की क्षमता जबरदस्त होती है और वे मुश्किल से मुश्किल कामों को भी आसानी से निपटा लेते हैं।
ब्लड ग्रुप और पर्सनालिटी का विज्ञान क्या कहता है?
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक शोध में 69 लोगों के ब्लड ग्रुप और मानसिक गतिविधियों के बीच संबंध को गहराई से समझा गया। इस रिसर्च के नतीजे चौंकाने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, B+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों की दिमागी संरचना कुछ खास तरीके से काम करती है, जो उन्हें तेज सोचने और जल्दी समझने की क्षमता देती है।
B+ ब्लड ग्रुप: तेज सोचने वाले और फोकस्ड व्यक्ति
इस ग्रुप से जुड़े लोग आमतौर पर बेहद आत्मविश्वासी, केंद्रित और समस्या सुलझाने में निपुण होते हैं।
-
इनके दिमाग के पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब काफी सक्रिय पाए गए हैं, जो विश्लेषणात्मक सोच और याददाश्त को नियंत्रित करते हैं।
-
इनकी फोकस और एकाग्रता की क्षमता अद्वितीय होती है, यही वजह है कि ये कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी संतुलित सोच के साथ सही निर्णय ले पाते हैं।
-
ऐसे लोग नई चीजें सीखने में तेज होते हैं और कई बार बहु-प्रतिभाशाली भी साबित होते हैं।
O+ ब्लड ग्रुप: ऑक्सीजन-रिच ब्रेन के मालिक, शानदार मेमोरी
O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का ब्लड सर्कुलेशन बहुत अच्छा होता है, जिसकी वजह से दिमाग तक ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में पहुंचती है।
-
इसका सीधा असर इनकी याददाश्त और कार्यक्षमता पर होता है।
-
इनका दिमाग तेज चलता है और वे एक ही समय पर कई कार्यों को प्रभावी तरीके से संभाल सकते हैं।
-
रिसर्च में पाया गया कि ये लोग आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोचने में सक्षम होते हैं और अक्सर टीम में लीडरशिप रोल निभाते हैं।
ब्लड ग्रुप से समझें अपनी ताकत
हालांकि पर्सनालिटी पूरी तरह से ब्लड ग्रुप पर आधारित नहीं होती, लेकिन यह तय है कि ब्लड ग्रुप आपके सोचने और काम करने के तरीके को प्रभावित जरूर करता है। यह जानकारी न केवल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, बल्कि करियर और व्यक्तिगत विकास के लिहाज से भी उपयोगी हो सकती है।