"शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का"... इस शादी के कार्ड ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 11:21 AM (IST)
नेशनल डेस्क. शादियों का सीजन है और इस दौरान सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो और पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना है। इस कार्ड को देखकर न केवल लोग हंस रहे हैं, बल्कि इसके अनोखे और मजेदार अंदाज ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
वेडिंग कार्ड में क्या है खास?
आपने शादी के कई पारंपरिक और सजे-धजे निमंत्रण कार्ड देखे होंगे, लेकिन इस वायरल कार्ड की बात ही कुछ अलग है। आमतौर पर शादी के कार्ड में वर और वधू का परिचय और शादी के समय, तारीख आदि की जानकारी दी जाती है, लेकिन इस कार्ड में कुछ अनोखा लिखा गया है। वह "शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का है।" कार्ड पर यह मजेदार पंचलाइन खूब सुर्खियां बटोर रही है।
The shaadi card is 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/iHN99QXofB
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) December 10, 2024
हंसी रोकना मुश्किल होगा
आमतौर पर शादी के कार्ड में लोग बड़े आदर-सम्मान से मेहमानों को आमंत्रित करते हैं और आशीर्वाद की अपील करते हैं, लेकिन इस वायरल कार्ड में कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला है। कार्ड में लिखा- "आपकी प्रजेंस की हमारी शादी में बहुत जरूरत है, क्योंकि आप ना आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा।" इस मजेदार वाक्य को पढ़कर कोई भी हंसी रोक नहीं पाएगा है।
पता ढूंढने में न हो कोई मुश्किल
इस वायरल कार्ड में दुल्हन का परिचय कुछ इस तरह दिया गया है – "पढ़ाई में तेज" और दूल्हे के बारे में लिखा है – "बी-टेक करके दुकान संभालता है।" इसके अलावा शादी के आयोजन स्थल का पता भी कुछ इस तरह लिखा गया है, जिसे देखकर आप भी हंसी में पड़ जाएंगे। कार्ड में लिखा है, "जहां पिछले साल दुबे जी का रिटायरमेंट था। ढूंढने के लिए वही कंफ्यूजिंग गेट मिलेगा जो हर जगह सेम लगता है।"
शादी और रिसेप्शन की मजेदार जानकारी
इस कार्ड में शादी के दिन को लेकर भी खास बातें लिखी गई हैं। जैसे "3 पंडितों ने ये दिन तय किया है, इसी दिन टिंकू के इक्जाम भी खत्म हो रहे हैं।" वहीं रिसेप्शन के बारे में भी मजेदार जानकारी दी गई है, "शादी हो गई, अब बारी है बुआ और फूफा जी के कलेश की।"
लेट लतीफ मेहमानों के लिए खास संदेश
अगर आप शादी के कार्ड को ध्यान से पढ़ेंगे, तो आपको अंत में एक खास संदेश मिलेगा, जिसमें लिखा है, "शादी का हैंगओवर अभी खत्म नहीं हुआ है। रिसेप्शन का ड्रामा देखने जरूर आएं।" इसके बाद कार्ड में कुछ मजेदार सलाह दी गई है- "प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है। फूफा जी से जरूर मिलके जाएं, वरना उनका मुंह गोलगप्पा जैसा हो जाता है। खाना खाके जाना पर सिर्फ एक बार 2000 रुपये प्रति प्लेट है यार।"
समाप्ति में एक प्यारी याद
इस वायरल कार्ड का हर हिस्सा लोगों को हंसी में डालने के लिए काफी है। इसे देखकर यह साफ है कि इस शादी में पारंपरिक से हटकर एक नई और मजेदार शैली को अपनाया गया है, जिससे न केवल शादी में शामिल होने वाले मेहमान खुश होंगे, बल्कि यह कार्ड खुद भी एक मजेदार याद बन जाएगा।