महाराष्ट्र में भड़की हिंसा के लिए शरद पवार ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 12:47 AM (IST)

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव भड़की हिंसा के लिए फडणवीस सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले में जांच की मांग की है। 

पवार ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लोगों को उत्तेजित करने वाले बयान दिए बगैर ही स्थिति का सामना संयम से करना चाहिए। भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ पर नए साल के दिन एक समारोह आयोजित किया गया था, जहां हिंसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पवार ने ट्वीट किया, 'हिंसा सही नहीं है।' 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपील की, 'प्रशासन के एहतियात नहीं बरतने की वजह से अफवाहें और गलतफहमी फैली। नांदेड़ में एक युवक का निधन दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लोगों को उत्तेजित करने वाला कोई बयान दिए बगैर ही स्थिति का सामना सौहार्दपूर्वक एवं संयम से करना चाहिए।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News