शिवसेना का शरद पवार पर तीखा हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 01:59 PM (IST)

मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उनकी राजनीति महाराष्ट्र के लिए  खतरनाक है और यह समाज में सछ्वाव बिगाडऩे वाली है। शिवसेना ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता कि वह भीमा - कोरेगांव हिंसा में पुलिस की जांच में बाधा पैदा करें। उसने पवार से पूछा कि वह घटना की जांच पर उंगली उठाकर किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 
PunjabKesari
पवार ने लगाया था आरोप
गौरतलब है कि भीमा - कोरेगांव में एक जनवरी को जातिवादी हिंसा के संबंध में पुणे पुलिस द्वारा हाल में पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पवार ने आरोप लगाया कि सरकार एल्गार परिषद बनाने के लिए कुछ  प्रगतिशील लोगों को नक्सली साबित करने की कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हिंसा की हाल की घटनाओं का हवाला देते हुए शिवसेना ने आगाह किया कि महाराष्ट्र के भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिशें की जा रही हैं। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा , शरद पवार की राजनीति राज्य के लिए खतरनाक है। अखबार में पूछा गया है कि क्या पवार , भारीपा बहुजन महासंघ नेता प्रकाश अंबेडकर और अन्यों ने भीमा - कोरेगांव हिंसा में जांच को भटकाने का जिम्मा ले लिया है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

anil

Recommended News

Related News