शरद पवार का भाजपा पर निशाना, कहा- मोदी सरकार किसान विरोधी हैं

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 02:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता सरकार ‘किसान विरोधी' है। पवार ने आज देर शाम ऐतिहासिक दशहरा चौक पर एक विशाल सार्वजनिक रैली ‘निर्धार सभा' (संकल्प रैली) को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र की स्थिति खराब हो गई है क्योंकि राज्य की मौजूदा सरकार किसानों के कई मुद्दों को ‘नजरअंदा' कर रही है। इसमें उनके उत्पादों के लिए दरों की गारंटी नहीं देना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जब वह कृषि मंत्री थे तो उन्होंने प्याज पर कोई टैक्स नहीं लगाया था। लेकिन अब मोदी सरकार प्याज पर 40 फीसदी टैक्स लगाती है और अब अगले महीने चीनी पर भी टैक्स लगाने की संभावना है। इस पर जनता को विचार करना चाहिए कि आने वाले चुनाव में वह दोबारा भाजपा को अपना वोट दें या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News