शरद पवार का अमित शाह पर हमला,कहा जेल जाने वाले व्यक्ति को मुझसे सवाल नहीं पूछना चाहिए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:57 PM (IST)

मुंबई: भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जो लोग जेलों में गए हैं उन्हें मुझसे सवाल नहीं पूछना चाहिए। सोलापुर में बोलते हुए पवार ने गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि जेल जाने वाले नेताओं को मुझसे ये नहीं पूछना चाहिए कि मैंने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है। अमित शाह इस महीने की शुरुआत में सोलापुर में भाजपा की महाजनादेश यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि अगर भाजपा ने दूसरी पार्टियों के नेताओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए तो शरद पवार और पृथ्वीराज चह्वाण को छोड़कर उनकी पार्टियों में कोई नहीं रहेगा। 

शाह की इस टिप्पणी पर पवार ने कहा कि भाजपा का एक नेता आया और मुझसे पूछा कि पवार ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बात नहीं की जानी चाहिए कि मैने क्या किया या नहीं किया। इसके बारे में चर्चा नहीं की जानी चाहिए,मगर मैं कभी जेल नहीं गया। पवार ने कहा कि एक व्यक्ति जो कई महीने जेल में रहा वह अब पूछ रहा है कि मैनें महाराष्ट्र के लिए क्या किया। एनसीपी नेता ने कहा कि शाह को इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए लोग जानते हैं कि मैने महाराष्ट्र के लिए क्या किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News