सीबीआई में घमासान पर शरद पवार ने मोदी से मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 02:25 AM (IST)

औरंगाबादः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(रांकापा) के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्र्रीय मंत्री शरद पवार ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में जारी मौजूदा रस्साकशी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण मांगा है।

क्या कहा पवार ने
पवार ने गुरुवार को कहा कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करने वाली समिति के एक जिम्मेदार सदस्य होने के नाते मोदी को इस बात को पूरी तरह स्पष्ट करना चाहिए कि इस जांच एजेंसी में आखिर क्या हो रहा है। उन्होंने इस मामले में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के बयान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

नियुक्ति पर मांगा स्पष्टीकरण
राकांपा प्रमुख ने कहा कि जांच एजेंसी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अधिकारी राकेश अस्थाना जो गुजरात काडर से हैं और उनकी नियुक्ति एक समिति ने की है और इससे पहले समिति के सदस्यों ने राज्य की मुख्यमंत्री से उनके कार्य निष्पादन और क्षमता संबंधी रिपोर्टें भी मंगाई होंगी। इस पूरे मामले को प्रधानमंत्री की तरफ से स्पष्ट किया जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News