बेटी शैनेल की शादी में जमकर नाचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शंख बजाकर शुरू की रस्में

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की कल राजस्थान में बेहद कम मेहमानों के बीच कनाडा में रहने वाले एडवोकेट अर्जुन भल्ला के साथ शादी संपन्न हुई। इस बीच स्मृति ईरानी को शादी में जमकर नाचते हुए देखा गया। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  

PunjabKesari

शैनेल ईरानी का विवाह समारोह बुधवार और वीरवार को जोधपुर के निकट नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर किले में हुआ। इस दौरान स्मृति के पति जुबीन ईरानी मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे लेकिन संसद का सत्र होने के कारण स्मृति ईरानी बुधवार सुबह ही जोधपुर पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से नागौर पहुंचीं।  
 
PunjabKesari

 बता दें कि खिमसर किला प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके गजेंद्र सिंह खिमसर का धरोहर होटल है। खिमसर किले के एक अधिकारी ने कहा कि शादी के कार्यक्रमों को लेकर किले में सभी इंतजाम कर लिए गए थे। यहां आए मेहमानों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत की गई। बता दें कि इससे पहले शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने 2021 में सगाई की थी।  

इस खास मौके पर स्मृति ईरानी ने शंख बजाकर शादी की रस्मों की शुरुआत की। शादी के समारोहों में केवल 50 सदस्यों को ही न्योता दिया गया था, इसमें कोई वीआईपी मेहमान शामिल नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News