अलीगढ़ के बाद अब इस शहर में बेटी की शादी से ठीक पहले सास दामाद हुए नौ दो ग्यारह...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपनी बेटी की शादी से कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला के अपने होने वाले दामाद के साथ भागने की चर्चा पूरे इलाके में जोर पकड़ रही है।
9 मई को होनी थी शादी
जानकारी के अनुसार खोड़ारे क्षेत्र की रहने वाली महिला की बेटी की शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी। शादी की तारीख 9 मई 2024 रखी गई थी लेकिन शादी से पहले ही महिला अचानक गायब हो गई जिससे परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
दामाद से घंटों होती थी बातचीत
परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से महिला और दामाद के बीच फोन पर लंबी बातचीत होने लगी थी। यह बात लड़की के घरवालों को खटकी और जब इस पर ध्यान दिया गया तो शादी तोड़ने का फैसला लिया गया। इसके बाद लड़की की शादी किसी और जगह तय कर दी गई।
यह भी पढ़ें: 'द फैमिली मैन' के इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, जंगल में मिली लाश, शोक में डूबी इंडस्ट्री
गुमशुदगी दर्ज, लेकिन पुलिस को नहीं मिला पुख्ता सबूत
महिला के लापता होने पर परिजनों ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अब तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह वाकई में अपने दामाद के साथ ही भागी है।
जांच के दौरान पुलिस ने जब युवक के घर बस्ती में दबिश दी तो घर पर कोई नहीं मिला। युवक के परिजनों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ पाए गए। यह स्थिति पुलिस की चिंता बढ़ाने वाली थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan की Websites पर आतंकी हमला, पाकिस्तान की साइबर साजिश, हैकर्स ने की शर्मनाक हरकत
चेन्नई में काम कर रहा है युवक, लगाए आरोप से किया इनकार
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि जिस युवक पर महिला को भगाने का संदेह जताया जा रहा है वह पिछले तीन महीने से चेन्नई में काम कर रहा है। युवक ने फोन पर संपर्क करने पर बताया कि उसका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उसका नाम जबरन घसीटा जा रहा है।
पुलिस जांच जारी, सच्चाई का इंतजार
फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। महिला की तलाश जारी है और खोड़ारे थाना पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है।
वहीं इस मामले ने लोगों को अलीगढ़ की पुरानी घटनाओं की याद दिला दी है जहां परिवारिक रिश्तों की मर्यादा टूटने की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं।