शर्मनाक! जिस प्रिंसिपल पर था भरोसा...उसी ने महिला स्टाफ के साथ की गंदी हरकत, CCTV फुटेज सामने आया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरकारी स्कूल से सामने आई घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। गवर्नमेंट हाईयर सेकंडरी स्कूल घमबीर मुगलान के प्रिंसिपल पर महिला स्टाफ के साथ अनुचित हरकत करने का आरोप लगा है। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गुस्सा फैल गया।
तुरंत कार्रवाई:
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल सहित कुल पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर अभिषेक शर्मा ने कहा कि स्कूल में छात्राओं और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
निलंबित कर्मचारी:
➤ मोहम्मद फारूक – प्रिंसिपल
➤ तनवीर अजाज – शिक्षक
➤ मंजूर हुसैन – क्लास-IV कर्मचारी
➤ मुश्ताक अहमद – क्लास-IV कर्मचारी
➤ एक अन्य कर्मचारी – प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई
FIR दर्ज और पुलिस जांच:
इस मामले में FIR नंबर 0102/2025, दिनांक 09.11.2025 को मनजाकोट थाना में दर्ज की जा चुकी है। प्रशासन ने कहा कि जांच पूरी तरह तथ्य आधारित होगी और किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा।
जांच की समयसीमा:
मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। DC अभिषेक शर्मा ने चेतावनी दी कि जिले में ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
स्थानीय प्रतिक्रिया:
स्कूल के बाहर अभिभावक और स्थानीय लोग तनाव में हैं। कई लोगों ने कहा कि अगर प्रिंसिपल ही इस तरह की हरकत में शामिल हैं, तो छात्राओं और स्टाफ की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी है।
