टीचर की शर्मनाक करतूत, मां के सामने ही मासूम छात्रा की स्कूल ड्रैस उतार अंडरवियर में भेजा घर, हुई गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 10:11 AM (IST)

आइजोल: राजस्थान में दलित लड़के की स्कूल में पिटाई के बाद अब एक और नया मामला सामने आया है।  दरअसल, मिजोरम के लुंगलेई जिले में एक स्कूल की टीचर ने 6 साल की बच्ची की स्कूलड्रैस उतार उसे नग्न घर भेजा जिसके बाद टिचर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बाल संरक्षण इकाई की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षिका लालबियाकेंगी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। और शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  वहीं इस मामले में राज्य के शीर्ष छात्र निकाय मिजो जिरलाई पावल (एमजेडपी) ने आरोपी को बर्खास्त करने की मांग की है। यह घटना 25 अगस्त की बताई जा रही है। 

बच्ची की मां नैंसी लालनुनसंगी ने बताया कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी के साथ 22 अगस्त को स्कूल में एक लड़के ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसने खून की उल्टी और उसके पेट में दर्द हुआ। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी स्कूल युनिफॉर्म को लेकर इतनी उत्साहित थी कि वह कल फिर से स्कूल गई और उसी लड़के ने दोबारा उसे फिर पीटा। इस पर नाराज मां नैंसी स्कूल गई और उन्होंने उस लड़के को डांट लगाई। नैंसी ने कहा कि इसके बाद स्कूल शिक्षिका ने उन्हें ही उल्टा फोन कर डांटा। टिचर का कहना है कि उन्होंने स्कूल नियमों का उल्लंघन करते हुये वह स्कूल में गईं और बच्चे को डांटा। 

इस पर नैंसी ने कहा कि इतनी निराश थी कि मैं 25 अगस्त को दोबारा स्कूल में गई। शिक्षिका ने हस्तक्षेप किया और मुझसे कहा कि अगर मैं अपने बच्चे को घर ले जाऊंगी तो मुझे उसका यूनिफॉर्म वहीं स्कूल में फौरन वापिस करना होगा, क्योंकि एक और छात्र है, जिसे इसकी जरूरत है। इसके बाद शिक्षिका ने सहपाठियों के सामने ही मेरी बेटी की यूनिफॉर्म उतारी और उसे अंडरवियर में घर भेज दिया। मामला सामने आने के बाद  मिजोरम के स्कूली शिक्षा मंत्री लालछंदामा ने कहा कि शिक्षिका को घटना के एक दिन बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News