किंग खान की ‘जवान' का जलवा बरकरार, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई 700 करोड़ रुपए के पार

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 06:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा कि फिल्म ने रिलीज होने के नौ दिन के भीतर दुनियाभर में 735 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘जब वो विलेन बनता है न तो उसके सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता और बाकी इतिहास है। सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में जवान देखिए।'' 
PunjabKesari
तमिल फिल्म निर्माता एटली के निर्देशन वाली यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सात सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं। इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी विशेष भूमिका में हैं। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News